Subramanian Swamy का बड़ा बयान, अर्थव्यवस्था की सुस्ती के लिए Arun Jaitley जिम्मेदार |वनइंडिया हिंदी

2019-08-20 246

BJP lawmaker Subramanian Swamy has said the withdrawal of Jammu and Kashmir's special status was correct but the state of economy "needs to be corrected" as this issue is also important for national security and nation-building.Watch video,

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्थव्यवस्था की सुस्ती के लिए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा सांसद ने कहा कि अब देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की जरूरत है. राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण दोनों के लिहाज से अहम है. स्वामी ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में अपनाई गईं ‘गलत नीतियां’ अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए जिम्मेदार हैं.

#SubramanianSwamy #Economy #ArunJaitley